वर्तमान व्यवस्था में तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा जिस योजना पर सबसे ज्यादा प्रकाश (फोकस ) डाला जा रहा है वह है मनरेगा (Mahatma Gandhi National Rural Employment Gurantee Act ). प्रचार -प्रसार के सारे माध्यमों द्वारा इस योजना को भारत नवनिर्माण की बुनियाद बताया जा रहा है . एक तरफ सरकार द्वारा इस बेमतलब योजन के साथ -साथ इसके प्रचार पर भी करोड़ों खर्च रहे हैं दूसरी तरफ प्रधान मंत्री
कहते हैं कि पैसे पेंड़ पर नहीं लगते .आज हम इसके तह में जाकर लेखा -जोखा के मूड में है।
रोजगार का अभिप्राय उस नियमित कार्य से है जिसके निष्पादन के उपरांत नियमित रूप से धन प्राप्ति हो जिससे घर परिवार का खर्च वहन किया जा सके . मनरेगा आया रोजगार लेकर लेकिन एक ऐसा रोजगार जो रोज दम तोड़ देता है . आज किये गए काम का कल कोई मतलब नहीं। मजदूरी या वेतन काम के बदले मिलता है परन्तु यहाँ पैसा खर्च करने के लिए काम होता है यानी मेहनताना पहले मेहनत बाद में। यह इस योजना की बुनियादी विकार है। एक तरह से यह विकासशील भारत की सबसे बड़ी बाधा है। करोडो हाथ केवल पैसे के लिए काम पर जाते है, उनके काम से लौटते ही उस काम का कोई मतलब नहीं रहता . इसके तहत ऐसा कोई कम नहीं होता जिसका विकास में भागीदारी हो सके . इस योजना के अंतर्गत केवल काम यानि कि मजदुरी के पैसे होते है किसी संसाधन के नहीं . संसाधन के अभाव में केवल मिट्टी खोदने और गढे भरने का का काम होता है . इस प्रकार असंख्य हाथों का विकास में कोई भागीधारी नहीं है। बिना काम के काम से पैस मिलने के कारण खेती कार्यों में मजदूर नहीं मिल रहें है। जो खेती के लिए अभिशाप है।ये तो रही इस योजना में ईमानदारी की बात।
अब बेईमानी की बात।
एक तो इतने अमीर सरकारी योजन को देख कर अच्छे-अच्छे ललच जाते है। ललचे भी क्यों न? सरकारी धन मिट्टी में ही तो मिलना है। बेकाम के काम का ही पैसा देना है। मिट्टी में मिले का हिसाब कहाँ मिलता है जो इसका हिसाब किताब रखा जाय। दूसरी बात बेकाम के काम के हिसाब में क्या रखा है? इस सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए सरकारी -गैर सरकारी हस्ताक्षरी इसमें अपना भागीदारी सुनिश्चित कर लेते हैं। अब बात आती है उन लोगों की जो बेकाम के काम का पैसा लेते हैं और ठप्पा लगा देते हैं। इस योजना के अंतिम उपभोक्ता को कोई फर्क नहीं पड़ता की किस काम में कितने लोग वास्तव में काम कर रहे थे और कितने लोग कागज पर।
होता यह है की मुखिया और अन्य सबंधित पदों पर सुशोभित व्यक्तियों द्वारा मनरेगा कार्ड बनाने में ही गड़बड़ी कर दी जाती है तथा कार्ड धारक के नाम पर पैसे निकल लिए जाते है। पूरा तंत्र शामिल है,अतः जाँच की सम्भावना नहीं के बराबर होती है।
इस योजन की खासियत है कि इसमें सब बेवजह खुश हैं। सरकार भी फुले नहीं समा रही , कारण की सरकार इसे वोट-बादल के रूप में देखा रही है।
इसीलिए तो हम कहते हैं यह मनरेगा नहीं मन रे गा ......है।
अब भविष्य की बात।
वर्तमान आर्थिक मंदी और महंगाई के इस दौर में सरकार जिस प्रकार से आधारभूत उत्पादों (रसोई गैस, बिजली तथा पेट्रोलियम पदार्थ इत्यादि) से अपना सब्सिडी हटा रही है उसे देखते हुए यह गुमान होता है कि
एक दिन मनरेगा जैसी योजना का बंद होना तय है। उसके बाद अनगिनत लोग एकाएक आर्थिक तंगी के शिकार हो जायंगे, इससे जो परिस्थितियाँ पैदा होंगी, जो हालात होंगे उससे निपटना किसी भी व्यवस्था के लिए मुश्किल होगा।
मेरे विचार से इस योजना को बंद कर इन पैसों से ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज भंडार बनाये जाये , फसल सुरक्षा के इंतजाम किये जाएँ , ग्रामीण इलाकों में बाजार विकसित कियें जाये , गांवों का शहरों से जुड़ाव बेहतर हों, किसानो को व्यवसायिक कृषि का प्रशिक्षण तथा अन्य जानकारी एवं सुविधाएँ दी जाय , साथ ही साथ शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर हो। जिससे आधाभूत ढांचा के साथ -साथ कुशल एवं प्रशिक्षित कामगार के द्वारा भारत का नव निर्माण हो सके।
जय हिंद।
राजीव रंजन चौधरी